Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye | जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं?
Email How to Internet
Gmail kya hai?
Gmail ID kaise banaye | जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं पूरी
जानकारी हिंदी में
Gmail, Gmail, Gmail जहाँ देखो वही जीमेल माँगा जाता है। जॉब में, social media, YouTube, Facebook, Instagram, Resume में इत्यादि कही भी
हो हर जगह पर Email ID माँगा जाता है। यहाँ तक की बिना जीमेल के तो मोबाइल ही नही
चला सकते। भाई ये Gmail क्या है? और Gmail id kaise
banaye? यदि आप जानना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही जगह
है। जहाँ पर आप को इन सभी सवालों के जवाब आसानी से मिलने वाले हैं।
![]() |
Gmail id kaise banate hai? |
हेलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और TechnicalRpost पर आपका स्वागत है। इंटरनेट पर अगर कुछ करना है या फिर इंटरनेट पर किसी भी
सेवा का लाभ लेना है, तो आपके पास Gmail account यानि कि Google mail का होना आवश्यक है। वैसे अगर आपने यह पोस्ट सर्च की है इसका मतलब है की आप भी
इंटरनेट पर किसी सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं-
Gmail क्या है – What is gmail account in Hindi?
Gmail ID kaise banate hai? इससे पहले थोड़ा gmail के बारे में जान लेते है। दोस्तों gmail एक ईमेल सर्विस है, जिसे गूगल के द्वारा बनाया
गया है। जो कि Completely फ्री है इसका कोई भी पैसा नही लगता है। जीमेल के
माध्यम से कोई भी Text massage, Image, Videos, Documents इत्यादि किसी दूसरे व्यक्ति को भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं। Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को लाँच किया था। लेकिन इसे आम जनता के लिए 7 फरवरी
2007 को उपलब्ध कराया गया।
New Gmail ID kaise banaye – नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाए?
स्टेप 1: Open web browser
Gmail id बनाने के लिए सबसे पहले किसी browser में google.com ओपेन करिए इसके बाद सबसे उपर Sign in का बटन पर क्लिक कीजिए।
![]() |
Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye |
स्टेप 2: Create new account
इस पेज पर गूगल में लॉगइन करने के लिए रहेगा, अगर आपके पास
पहले से कोई जीमेल है तो। लेकिन यदि नया Gmail id बनाना है तो नीचे नया Gmail account बनाने का ऑप्शन रहेगा। अब यहाँ पर आप Create account पर क्लिक कीजिए।
![]() |
Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye |
स्टेप 3: Fill your information
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा। यहाँ पर ये सारी
डिटेल भरना है।
- First name में अपना नाम लिखें।
- Last name में आप अपनी जाति (सरनेम) लिखें।
- Username में जो वह नाम डालिए जिस नाम से आप Gmail id बनाना चाहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि gmail id का username आसानी से नही मिलता है, क्योंकि कोई और भी इस नाम से बना चुका होगा। इसलिए आप अपने नाम के साथ कोई नंबर भी एड कर सकते हैं।
![]() |
Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye |
- Password में एक स्ट्रांग पासवर्ड डालिए इसमें आप कम से कम 8 कैरेक्टर या इससे ज्यादा का बना सकते हैं। जिसमें कि आप mix letters, numbers & symbols का काम्बिनेशन का यूज करके एक अच्छा सा पासवर्ड बना लीजिए।
- Confirm में वही उपर बाला पासवर्ड डाल दीजिए और Next पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 4: Fill other information
इसमें आप को कुछ और जानकारी भरना है जैसे-
![]() |
Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye |
- Phone number: यह भरना जरूरी तो नही है, लेकिन अकाउंट की सेक्योरिटी के लिए इसे भरना जरूरी रहता है।
- Recovery email address: अगर आपके पास कोई ईमेल हो तो डाल दीजिए, अन्यथा इसे भी आप खाली छोड़ सकते हैं।
- Your birthday: यहाँ पर अपनी जन्म तिथि डाल दीजिए।
- Gender: यहाँ पर अपना लिंग सेलेक्ट करिए। यह सब जानकारी फिल करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: Verify your account
अब आपको अपना मोबाइल नंबर verify कराना होगा। नंबर
वेरीफाई कराने के लिए Send पर क्लिक कीजिए, आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का
OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर दीजिए।
यह सब कम्पलीट होने के बाद Gmail account से संबंधित google privacy
and terms का पेज खुलेगा जिसे चाहे तो पढ़े या I agree पर क्लिक करके Accept कर ले बस आपका Gmail account बनकर तैयार हो गया।
अब आप जीमेल की मेन स्क्रीन पर आ जाएगे यहाँ पर आप किसी को भी ईमेल भेजने और
प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।
Email id कैसे बनाते है का फुल वीडियो यहाँ देखें 👇
This video credit by Hindi Read Duniya
Gmail ID banane ke kya fayade hai - जीमेल से क्या-क्या लाभ होता है?
गूगल की जीमेल आईडी बनाने से निम्नलिखित सेवाओं का लाभ ले
पाएंगे-
- आप गूगल पर फ्री में Gmail id बनाकर किसी को E-Mail (Electronic Mail) भेज सकते हैं तथा रिसीव कर सकते हैं।
- Gmail id के साथ में आपको 15 GB का फ्री स्टोरेज मिल जाता है जिसमें आप गूगल ड्राइव में फोटोज वीडियोज व डाक्यूमेंट आदि कुछ भी रख सकते हैं।
- Gmail id बनाने से आप गूगल की कई और सेवाओं जैसे YouTube, Google Drive, Google Photos, Google doc/sheet आदि का उपयोग कर पाएंगे।
- इसके साथ ही आप नौकरी के लिए ऑनलाइन ही अपना Resume और Bio-data कंम्पनी को ईमेल कर सकते हैं।
- Google Forms, Slides, Sheets, Docs जैसे MS office के सभी कार्य कर सकते हैं आपको अलग से MS Office रखने की जरूरत नही है।
Read also ...........👇
👉 पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले - How to find old Email id and password?
👉 कम्प्यूटर के कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपको जरूर जानना चाहिए
👉 कंप्यूटर शार्टकट कीज को हिन्दी में जानिए
👉फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए?
👉 ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदलिए मात्र 1 सेकंड में
हमें उम्मीद हैं कि यह जानकारी Gmail kya hai? Gmail ID kaise banaye - जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं, की पूरी जानकारी हिंदी में आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। अगर कही पर
दिक्कत आ रही है या कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।