TechnicalRpost की Privacy Policy में आपका स्वागत है
हम इस वेबसाइट पर क्या शेयर करते हैं और आपको इस वेबसाइट पर क्या मिलेगा । हमारी Privacy Policy से आपको हमारी साइट को समझने में मदद मिलेगी । अगर आप हमारी साइट यूज करते हैं तो
आपको हमारी Privacy Policy का पालन करना होगा । अगर कोई भी Privacy Policy का पालन नही करता है तो हमें उसे इस साइट से ब्लॉक
करने का पूरा अधिकार हैं ।
हम इस Website पर क्या जानकारी शेयर करते हैं ?
1. इंटरनेट की
पूरी जानकारी इस साइट पर मिलती है और भी इससे संबंधित बहुत सी जानकारियाँ यहाँ पर
आपको मिलेंगी ।
2. इस साइट पर हम
Banking से संबंधित जानकारी हिन्दी
भाषा में शेयर करते हैं जिससे की आपको काफी ज्यादा अच्छे से समझने में मदद मिलेगी
।
3. हम इस साइट पर
Computer की जानकारी हिन्दी में शेयर
करते हैं जैसे - Computer Basic , Tips and Tricks , Computer Problem का सोल्यूशन आदि के बारे में ।
4. इस साइट पर हम Mobile Uses, Tips and Tricks की जानकारी भी शेयर करते हैं ।
हम आपके लिये क्या कर सकते हैं ?
1. आपके लिए हम जो जानकारी शेयर करते हैं , आप उसके
बारे में कमेंट कर के हमारे अनुभव का समीक्षा कर सकते हैं ।
2. हमारी Website में सुधार करने के लिए आप हमसे Contact Us पर Direct suggestion भेज सकते हो ।
3. हमें Website पर क्या शेयर करना चाहिए इसमें आप हमारी मदद कर सकते हैं ताकि हम अपने
विजिटर के लिए कुछ बेहतर कर सकें ।
4. अगर आपका हमसे कोई और सवाल है तो आप https://www.technicalrpost.in पर इसके बारे में बात कर सकते हैं ।
TechnicalRpost को कैसे यूज करें ?
1. आप TechnicalRpost पर किसी भी तरह की अनावश्यक कमेंट नही कर सकते हैं ।
2. हमारी साइट की पोस्ट पर सिर्फ उसी पोस्ट से
संबंधित कमेंट करें ।
3. कमेंट में गलत शब्द का प्रयोग कभी भी नही करें ।
4. आप हमारे और हमारी साइट के विजिटर के साथ गलत
बर्ताव ना करें ।
5. अगर आपको हमसे या हमारी Website से कोई शिकायत है तो Contact Us पर हमें मैसेज सेंड कर सकते हैं ।
Third Party Links
हमारी Permission के बिना आप अपनी या किसी और की बेवसाइट को हमारी साइट पर लिंक नही कर सकते हैं । आप जरुरत पड़ने पर ही हमारी साइट पर अपनी या किसी और साइट के Link को पोस्ट कर सकते हैं । अगर आप बिना वजह के लिंक कमेंट करते हैं तो आपका कमेंट Publish नही होगा ।
Privacy Policy तोड़ने पर हम क्या कर सकते हैं ?
हमारी Website , Google
की ही एक service है । इसलिए इस पर आप कोई भी
नुकसान पहुँचाने वाली सामग्री का प्रयोग ना करें ।
1. हम आपकी कमेंट्स delete कर सकते हैं ।
2. आपको https://www.technicalrpost.in पर से ब्लॉक कर सकते हैं ।
3. जो कुकीज़ हर साइट की स्माल फाइल में सेव होती है , हम अपनी साइट के फ़ीचर के लिए कुकीज़ यूज कर सकते हैं ।
Terms and Conditions
हमें उम्मीद है की आप हमारी साइट को यूज करते वक्त हमारी Privacy Policy का पालन ज़रुर करेंगे ।
All Rights Reserved
हमें आपकी कमेंटस को ब्लॉक, डिलीट करने का पूरा अधिकार हैं । इसलिए आप हमारी Privacy Policy का उल्लंघन नही करेंगे ।
Your Data Security
आपके Personal Data की सेक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा और किसी थर्ड पार्टी को आपका डाटा शेयर नही किया जाएगा । पर हम आपकी कुकीज़ या डाटा का यूज आपको बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए कर सकते हैं ।
Changes To This Privacy Policy
हम अपनी साइट की Privacy Policy में भविष्य में बदलाव कर सकते हैं। जिससे की हमारी Website की Performance बेहतर
हो सके ।
Contact Us
अगर आपको हमारी Privacy Policy से कोई शिकायत है तो आप हमसे 1. Contact Us पेज पर जाकर कर सकते हैं ।