Skip to content

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें | Flipkart super coin se recharge kaise kare?

आज हर कोई Online shopping करने लगा है। और शॉपिंग करने पर रिवार्ड के तौर पर कुछ सुपर कॉइन दिया जाता है। परन्तु यह सुपर कॉइन किस काम में आता है? दोस्तों इस सुपर कॉइन का इस्तेमाल आप पुनः शॉपिंग करने में कर सकते हैं। इसके साथ अब आप सुपर कॉइन का इस्तेमाल मोबाइल का रिचार्ज करने में कर सकते है। आइए जानते हैं Flipkart super coin se recharge kaise kare?

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें –  Flipkart super coin se recharge kaise kare?

अगर आप के पास शॉपिंग करते करते सुपर कॉइन इकट्ठा हो गया है। तो मैं आपको बता दूँ कि अगर आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपका 5 Super Coin 1 रुपया के बराबर होता है। अतः 10 रूपये का रिचार्ज करने के लिए आपके पास 50 सुपर कॉइन होने चाहिए। रिचार्ज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो कीजिए-

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें -  Flipkart super coin se recharge kaise kare?
फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें –  Flipkart super coin se recharge kaise kare?

और ज्यादा सुपर कॉइन कैसे कमाए?

स्टेप 1: सबसे पहले फ्लिपकार्ट एप को ओपेन करिए, इसके बाद नीचे SuperCoin  ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 2: इसके बाद आपको Recharge Using Coins का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इसके द्वारा आप 100 प्रतिशत सुपर कॉइन से ही रिचार्ज के लिए पे कर सकते हैं। लेकिन आपके पास उतना सुपर कॉइन होना चाहिए। अगर आपके पास पर्याप्त सुपर कॉइन नही है तो आप बाकी पैसा अलग से भी पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप 3: Recharge using coins ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज (Mobikwik Flipkart partner) ओपेन होगा। यहाँ पर मोबाइल नंबर, ऑपरेटर और सर्कल डालने के बाद प्लॉन ब्राउज करना होगा।

स्टेप 4: Procced to payment summary पर क्लिक कर दें। इसके बाद यदि सुपर कॉइन की वैल्यू रिचार्ज अमाउंट से कम है तो आपको नेट अमाउंट आगे पे करना होगा। इसके बाद Proceed to pay पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: इसके बाद सुपर कॉइन Redemption के लिए एक OTP आएगा, OTP दर्ज करें। आपका रिचार्ज Successful हो जाएगा।

दोस्तों इस प्रकार आप सुपर कॉइन से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यदि आपके पास ज्यादा सुपर कॉइन है तो आप रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको यह भी जानना चाहिए

nv-author-image

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.