पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले - How to find old Email id and password?
पुरानी जीमेल आईडी कैसे
निकाले?
क्या आप पुरानी जीमेल आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं? और अब उस जीमेल
आईडी को दुबारा से निकालना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में मैं, पुरानी जीमेल
आईडी कैसे निकाले? या फिर कैसे पता करे मेरी जीमेल आईडी क्या है? सो ऐसे ही कई
सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाला है, इसलिए इसे पूरा लास्ट तक पढ़िए।
![]() |
पुरानी जीमेल आईडी कैसे पता करे - How to find old Email id and password? |
कई लोगो के साथ ऐसा होता है कि वह जीमेल आईडी बनाते है और
कुछ दिन बाद भूल जाते हैं। फिर जब फोन रिसेट करने के बाद या किसी जगह लागइन करने
के लिए ईमेल आईडी की जरूरत आती है। लेकिन याद नही आता की मेरी जीमेल आईडी क्या
है? तो आईये जानते हैं खोई हुई ईमेल id व पासवर्ड कैसे पता
करें।
पुरानी जीमेल आईडी कैसे
निकाले - Purani gmail id kaise nikale?
अगर आप जीमेल आईडी का नाम भी भूल गए हैं तो भी आप उसे रिकवर
कर सकते हैं। इसके लिए आप के पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसका उपयोग करके आपने
gmail
id बनाया था। लेकिन यदि आप के पास वह मोबाइल नंबर नही है, और यदि आपने खोए हुए जीमेल में रिकवरी ईमेल एड्रेस डाला था तो भी आप उस
रिकवरी ईमेल एड्रेस को डाल कर पता कर सकते है। इसके लिए यह स्टेप फालो कीजिए-
ईमेल id कैसे पता करें
- मोबाइल नंबर से ईमेल id कैसे पता करे
Step 1. सबसे पहले आप किसी internet browser (Google Chrome) पर जाइए और उसमें Google.com/gmail सर्च कीजिए फिर आपको Gmail sign का ऑप्शन मिल जाएगा। Sign in पर क्लिक कीजिए।
Step 2. अब Sign in पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Forgot email? का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
Step 3. अब इस पेज में आपको Phone number or email का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपको वह मोबाइल नंबर डालना है, जो खोये हुए पुराने
ईमेल आई डी में डाले थे। मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको अपना First Name और Last Name डाल कर Next पर क्लिक करना है।
Step 5. इसके बाद अगले पेज में गूगल verification code भेजेगा आप देखेंगे नीचे आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ आ जाएगा और नीचे Send का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपके इसी नंबर पर एक 6
अंक का कोड भेजा जाएगा उसे यहाँ इंटर कर दीजिए Next पर क्लिक करिए। और मोबाइल नंबर Verify करने के बाद मेरी जीमेल आईडी क्या है
सारी जितनी भी जीमेल आईडी इस नंबर से बनी होगी सभी मिल जाएगी।
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड
भूल जाये तो क्या करे?
अगर आप gmail account का पासवर्ड भूल गए है, तो उसे आप किस तरह से रिसेट करके एक नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं उसकी सारी प्रोसेस नीचे बता रहा हूँ आप उसे फॉलो कीजिए –
जीमेल आईडी का पासवर्ड
कैसे पता करें – Gmail id ka password
kaise pata kare?
जब आपकी पुरानी जीमेल आईडी मिल गई है तब उसका पासवर्ड पता करने
के लिए उस पर क्लिक कीजिए। अब आपको नीचे Forgot password? ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिससे एक और Account recovery का पेज खुल के आएगा। यहाँ पर आपको Try another way पर क्लिक करना है। फिर से Try another way पर क्लिक करना हैं।
Note – यहाँ पर आपको कई सारे पासवर्ड रिसेट करने के लिए
ऑप्शन मिलेगे आप Try another way पर क्लिक करके
दूसरा तरीका आजमा सकते हैं।
पहला तरीका - अब आपके स्क्रीन पर 2 अंक का कोड दिखाई
देगा और आपके फोन पर गूगल एक Sign in link सेन्ड करेगा उस पर क्लिक
करके yes पर क्लिक कीजिए फिर यह कोड डालकर sign in कीजिए।
दूसरा तरीका – अगर आप उपर वाले तरीके को यूज नही करना चाहते है
तो आप दूसरा तरीका आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको फिर से Try another way पर क्लिक करना है। इसमें आपको मोबाइल नंबर दिखाई देगा तो आप Send पर क्लिक कर के verification code मगा सकते हैं। और 6 अंक का
कोड डालकर Next पर क्लिक कर दीजिए।
अब Change password का पेज ओपेन होगा यहाँ पर आप नया पासवर्ड बना
लीजिए और फिर नीचे Confirm में भी वही पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर दीजिए। आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
फोन रिसेट करने के बाद
ईमेल आईडी कैसे बनाएं
अगर आप फोन रिसेट कर दिए है और आप फिर से ईमेल आईडी बनाना
चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपको नया जीमेल अकाउंट बनाने की जरूरत
नही है। आप वही पुरानी वाली gmail id का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको जीमेल आईडी
और पासवर्ड पता है तो Login कर लीजिए। और यदि भूल गए हैं तो उपर बताए गए
मेथड से Gmail ID and password recover कर सकते हैं।
ईमेल ID भूल जाने पर कैसे रिकवर करते है वीडियो देखे 👇
नई जीमेल अकाउंट कैसे
बनाये
अगर आप एक नई जीमेल id बनाना चाहते हैं तो मैने पिछली पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ
बताया है तो आप यह पोस्ट Gmail id kaise banate hai? पढ़िए।
ईमेल ID कैसे बनाते हैं वीडियो देखे 👇
Read also ...........👇
Conclusion
आज आपने सीखा पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले? जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें? उम्मीद करता हूँ यह
पोस्ट पढ़ने के बाद आप आसानी से Gmail ID password recover कर पाएंगे। अगर Gmail id से संबंधित और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट
करिए।
पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले? जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?
जवाब देंहटाएं