Skip to content

जिओ फोन में फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कैसे करें? | Jio phone mein flipkart par shopping kaise kare?

यह पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनके पास जिओ फोन है और वो जानना चाहते हैं कि Jio phone mein flipkart par shopping kaise kare? जिओ फोन में फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कैसे करें?  क्योंकि जिनके पास Android Phone है वो तो आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कीपैड जिओ फोन है तो भी आप बड़ी आसानी से जिओ फोन से फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।

जिओ फोन से शॉपिंग कैसे करें? Jio phone se shopping kaise kare?

जिओ फोन में फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कैसे करें? | Jio phone mein flipkart par shopping kaise kare?
जिओ फोन में फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कैसे करें? | Jio phone mein flipkart par shopping kaise kare?

दोस्तों जिओ फोन से शॉपिंग करने के लिए आपको उसमें दिए गए Browser को ओपन कर लेना है और वहाँ पर Flipkart सर्च कर लेना है। अब आपके स्क्रीन पर Flipkart के कई सारे रिजल्ट दिखेंगी जिसमें से आपको Flipkart.com को सेलेक्ट कर लेना है।

अब आप फ्लिपकार्ट के होम पेज पर आ गए हैं, यहाँ पर सबसे उपर Login का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। अगर लॉगइन का आप्शन यहाँ पर नही है तो उपर एक मेन्यू ( 3 लाइन ) दिखाई देगा तो उसमें क्लिक करना है, फिर My Account पर क्लिक करना है जिसके बाद Login page खुल जाएगा।

अब यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर या इमेल ID डालकर Send OTP पर क्लिक करें, कुछ सेकेंड बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP आएगा उसे इंटर करें और कान्टीन्यू करें। अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया हुआ है तो लॉगइन हो जाएगा अन्यथा आपको न्यू अकाउंट प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा।

👉 फ्लिपकार्ट में नया अकाउंट कैसे बनाते हैं?

इसके लिए आपको अपनी डिटेल भरनी होगी जैसे नाम पता पिनकोड वगैरह तो इसे कम्प्लीट कर लेने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट बन जाने के बाद।

जिओ फोन से फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कैसे करें? Jio phone mein flipkart par order kaise kare?

लॉगइन कर लेने के पश्चात आपको फ्लिपकार्ट के होम पेज पर सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप जो प्रोडक्ट ऑर्डर करना चाहते हैं उसे सर्च करिए। अब नीचे कई सारे प्रोडक्ट की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आप जो लेना चाहे उस पर क्लिक कर दीजिए।

मान लीजिए हमे Mi का कोई फोन लेना है तो हम Mi सर्च करेंगे, सर्च करने पर Mi के सभी फोन्स नीचे दिखाई देगे जैसे हमें Mi का Redmi 9 Prime (4 GB RAM, 64 GB ROM) लेना है तो इस पर क्लिक करेगें।

क्लिक करने पर अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें इस मोबाइल की सारी इन्फारमेशन दी हुई होती है। अब Order करने के लिए नीचे BUY NOW बटन रहेगा उस पर क्लिक करना हैं। इसके बाद अगर आप साथ में बैक कवर और Glass बगैरह भी लेना चाहते हैं तो उसे भी Add कर सकते हैं। नहीं तो SKIP & CONTINUE पर क्लिक करें।

इसके बाद फिर से एक पेज ओपन होगा जिसमें आपका Address दिया रहेगा। अगर कोई दूसरा Address डालना चाहते हैं तो Change or Add Address पर करके नया address डाल सकते हैं। फिर CONTINUE पर क्लिक करें।

इसके बाद Payment का ऑप्शन पूँछेगा यानी की आप किस तरह से पैसा Pay करेंगे। यहाँ पर आप को कई तरह के Payment Option मिलेगे आप जो चाहे वो चुन सकते हैं जैसे कि UPI, Wallets, Credit / Debit / ATM Card, EMI (Easy Instalments) या फिर Cash on Delivery आदि कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एक ऑप्शन Gift Card का भी होता है।

जिओ फोन से कैश ऑन डिलीवरी में सामान कैसे मगाएं? Jio phone se cash on delivery kaise kare?

Cash on Delivery पर ऑर्डर करने के लिए यहाँ हम Cash on Delivery को चुन लेते हैं। फिर PLACE ORDER पर क्लिक कर देंगे।

अगर आप Cash on Deliveryको सेलेक्ट करते हैं तो आपका प्रोडक्ट डिलीवरी करने पर पैसा देना होगा तथा अन्य सभी ऑप्शन पर पैसा तुरंत ही पेमेंट करना पड़ेगा। आप चाहे तो कोई भी तरीका चुन सकते हैं।

इसके बाद Verification के लिए एक कैप्चा फिल करने के लिए बोलेगा तो उसे फिल कर के CONFIRM ORDER पर क्लिक कर देना हैं। अब आपका Order Successful place हो जाएगा और इसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाएगा। और दिए गए टाइम पर आपके एड्रेस पर प्रोडक्ट पहुँचा दिया जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप जिओ फोन से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं यदि Jio phone se online shopping kaise kare? से संबंधित कोई Doubt है तो हमें कमेंट करें और हमें बताएं यह पोस्ट, जिओ फोन में फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कैसे करें?Jio phone mein flipkart par shopping kaise kare? कैसा लगा। आशा करता हूँ इससे आपको कुछ मदद ज़रूर मिली होगी, हमारे ब्लॉग TechnicalRpost पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद!

आप हमारी और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं –

👉 फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट कैसे मगाते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में ऑर्डर कैंसल कैसे करते हैं?

👉 गिफ्ट कार्ड क्या है?

👉 गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग कैसे करते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में नया अकाउंट कैस बनाते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?

 
Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.