Skip to content

फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए | How to reduce size of image

फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए | How to reduce size of image (Compress your image and save your memory)

इमेज का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए – How to reduce size of image

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको पता ही होगा कि इमेज की वजह से हमारा पेज लोडिंग टाइम कितना बढ़ जाता है। और इसका बहुत बड़ा असर हमारे पेज की रैंकिंग में पड़ता है। किसी भी इमेज के साइज को कम करने के लिए अगर हम कम्प्रेश करते है तो इससे उसकी साइज तो कम हो जाती है मगर क्वालिटी भी खराब हो जाती है, जो कि बिलकुल सही नही है।

photo ka size kam kaise kare, how to compress photo without losing quality फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए
Photo ka size kam kaise kare, how to compress photo without losing quality फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए

तो फिर कैसे किसी की फोटो का साइज कम किया जाए की उसकी क्वालिटी में कोई फर्क ना पड़े और फोटो या इमेज का साइज भी कम हो जाए।

हेलो दोस्तों मैं हूँ रोहित और TechnicalRpostमें आप सभी का स्वागत है। आज हम जानेंगे किसी भी फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए यानी इमेज को कंप्रेश कर के सेम रिजॉल्यूशन और क्वालिटी पर साइज कम कैसे करें। तो चलिये जान लेते हैं-

कैसे करे किसी फोटो का साइज कम – How to reduce size of image

दोस्तो एक वेबसाइट की मदद से हम ऑनलाइन किसी भी इमेज को कंप्रेश करके उसके साइज को काफी हद तक कम कर सकते हैं तो इस वेबसाइट का नाम है compressor.io आप इस साइट पर जाकर इमेज कंप्रेश कर सकते हैं। यह एक फ्री वेबसाइट है और इसे मैं भी खुद यूज करता हूँ और इसका इंटरफेश काफी सरल है। इसका इस्तेमाल कैसे करना है आइए उसे जान लेते हैं

 

सबसे पहले आपको किसी ब्राउजर पर compressor.io ओपेन कर लेना है ओपन करने पर कुछ इस तरह इटरफेस देखने को मिलेगा।

 

 

फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए
Compressor

इसके बाद आपको Upload का ऑप्सन मिलेगा उर पर क्लिक करके इमेज को Upload करें बस आपका काम हो गया। इमेज अप लोड होने के बाद स्वतः ही कंप्रेश हो जाएगी। इसमे आपको सारी डिटेल भी देखने को मिलेगी जैसे कितना साइज कम हुआ और कितने %  साइज कम हुआ और साथ ही आप इमेज क्वालिटी को भी चेक कर सकते हैं।

 

 

फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए
photo-ka-size-kam-kaise-kare



जिसमें आपको दोनो इमेज को एक साथ कंपेयर कर दिखाता है कि क्वालिटी में कोई फर्क तो नही आया। इसके बाद आप Download बटन पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इमेज कंप्रेश करने से क्या फायदा होता है?

1. अगर हम इमेज को कंप्रेश करते है तो सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम कम स्टोरेज में ज्यादा इमेज को स्टोर कर सकते हैं।

2. अगर हम इमेज को कंप्रेश कर किसी भी वेबसाइट में यूज करते हैं तो उससे पेज जल्दी लोड होता है जो कि रैंकिंग के लिए बहुत अच्छा होता है।

3. कंप्रेश्ड इमेज को Upload या Download करने पर कम डाटा खर्च होता है। क्यो की इसकी साइज कम होती है।

 

तो दोस्तो इस प्रकार से किसी भी इमेज का साइज कम किया जा सकता है वो भी सेम क्वालिटी और रिजॉल्यूशन के साथ। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा TechnicalRpost.in को Follow करके सभी नई पोस्ट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

 

 हमारे ब्लाग को विजिट करने लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद!

 

Read also………..👇

👉 ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले सिर्फ 10 सेकंड में

👉 Best video editing apps for youtubers

👉 Flight मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं?

👉 Paytm KYC करें Video call से || घर से Paytm का KYC Verify कैसे करें?

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

1 thought on “फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए | How to reduce size of image”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.